उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप ने प्रदेश में जताई एक और परीक्षा घोटाले की आशंका, भाजपा और कांग्रेस को घेरा - another exam scam in Uttarakhand

आम आदमी पार्टी राज्य सरकार पर हमलावर है. राज्य में चल रहे भर्ती विवाद पर आप ने भाजपा को घेरा है. भाजपा ने प्रदेश में एक और परीक्षा घोटाले का अंदेशा जताया है.

Aam Aadmi Party fears another exam scam in Uttarakhand
आप ने प्रदेश में जताई एक और परीक्षा घोटाले की आशंका

By

Published : Sep 5, 2022, 8:40 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा (Aam Aadmi Party attacking the state government) है. आप ने एक और परीक्षा घोटाले का अंदेशा (Fear of another examination scam in the state) जताया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट (AAP leader Jot Singh Bisht) ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा ने राज्य को भ्रष्टाचार के गर्त में डुबो दिया है. इसकी बुनियाद भाजपा ने राज्य निर्माण के साथ ही अपनी अंतरिम सरकार के कार्यकाल में ही डाल दी थी. उन्होंने कहा कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर प्रदेश में भ्रष्टाचार को पनपने दिया. राज्य के बेरोजगार नौजवानों के अधिकारों पर डाका डाला.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा राज्य में जो योग्य नौजवान थे, और जो वास्तव में इन नौकरियों के हकदार थे, भाजपा और कांग्रेस की सरकारों में बैठे लोगों ने वह नौकरी अपात्रों को बेच दी. उन्होंने सवाल उठाया क्या भाजपा की सरकार और कांग्रेस पार्टी दोनों मिलकर उत्तराखंड के नौजवानों को मिलने वाली नौकरियां लौटा सकती हैं. वहीं उन्होंने कहा 2006 से 2021 में विभिन्न विभागों की 16 भर्ती परीक्षाओं की टेस्ट और सलेक्शन कमेटी के समन्वयक रहे पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले में गिरफ्तारी एक और परीक्षा घोटाले की तरफ मजबूत इशारा कर रही है.

आप ने प्रदेश में जताई एक और परीक्षा घोटाले की आशंका
पढे़ं- अपनी गलतियों को यूं नहीं छिपा सकते, विस में हुई भर्तियों पर TSR ने CM धामी सहित इन्हें घेरा

आम आदमी पार्टी का कहना है कि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार के दलदल में झोंकने वाले किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाना चाहिए. इसलिए पार्टी मांग उठाती है कि राज्य सरकार सभी मामलों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली कमेटी से करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details