देहरादून:आम आदमी पार्टी ने युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर पर कार्रवाई की है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हिमांशु पुंडीर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. आप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने उन्हें निष्कासित करने की कार्रवाई की है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के उठाने वाली पार्टी है, लेकिन उन मुद्दों को उठाने के दौरान जो लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाएंगे, उन्हें आम आदमी पार्टी इसी प्रकार से कड़ा संदेश देगी.