उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर पर गिरी गाज, पार्टी से निष्कासित

आम आदमी पार्टी ने युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. जिसके चलते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया गया है.

aam-aadmi-party-expels-yuva-morcha-state-vice-president-himanshu-pundir
आप युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर पर गिरी गाज

By

Published : Feb 17, 2022, 10:11 PM IST

देहरादून:आम आदमी पार्टी ने युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर पर कार्रवाई की है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हिमांशु पुंडीर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. आप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने उन्हें निष्कासित करने की कार्रवाई की है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के उठाने वाली पार्टी है, लेकिन उन मुद्दों को उठाने के दौरान जो लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाएंगे, उन्हें आम आदमी पार्टी इसी प्रकार से कड़ा संदेश देगी.

पढ़ें-हरीश रावत के 'CM बनूंगा या घर बैठूंगा' बयान पर प्रीतम बोले- केवल राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा फैसला

उन्होंने कहा हिमांशु पुंडीर पार्टी में होने के बावजूद पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए. जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. बता दें हिमांशु पुंडीर सितंबर 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने शिमला बाईपास में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details