उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में AAP ने अल्पसंख्यक मोर्चे का किया विस्तार, इन्हें मिली जिम्मेदारी

By

Published : Jul 31, 2022, 2:06 PM IST

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अल्पसंख्यक मोर्चा का विस्तार किया है. मोर्चे में 30 लोगों को प्रदेश महासचिव संगठन, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश संगठन प्रभारी, प्रदेश संगठन सचिव जैसे पदों पर दायित्व दिए गए हैं. इकराम मलिक को प्रदेश महासचिव संगठन बनाया गया है.

Uttarakhand
देहरादून

देहरादून:आम आदमी पार्टी ने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के अनुमोदन पर अल्पसंख्यक मोर्चा का विस्तार किया है. प्रदेश कार्यालय में बीते दिन अल्पसंख्यक विंग में प्रदेश स्तर और जिला स्तर की जिम्मेदारियां सौंपी गई है. इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चे में 30 लोगों को प्रदेश महासचिव संगठन, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश संगठन प्रभारी, प्रदेश संगठन सचिव जैसे पदों पर दायित्व दिए गए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा डॉक्टर यूनुस चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा आजाद अली द्वारा जिन लोगों को अल्पसंख्यक विभाग में जिम्मेदारियां दी गई है. उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद चौधरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए पार्टी की नीतियों को घर-घर में पहुंचाएंगे. आप नेताओं का कहना है कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.
पढ़ें- हरदा ने अटल जी के किस्से से BJP को याद दिलाया राजधर्म! अधीर रंजन का किया बचाव

तो वहीं, जिन लोगों को अल्पसंख्यक मोर्चे में दायित्व सौंपा गए हैं. उसमें इकराम मलिक प्रदेश महासचिव संगठन, रिहाना परवीन प्रदेश उपाध्यक्ष, अमजद उस्मानी प्रदेश उपाध्यक्ष, मोहम्मद फुरकान मसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details