देहरादून:आम आदमी पार्टी 2022 के चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में संगठन मंत्री की घोषणा की है. इसके अलावा 2 प्रवक्ताओं के साथ ही सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी है.
रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में 70 संगठन मंत्री बनाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र चौहान और राजेंद्र बुटोला को नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है.