देहरादूनःउत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टीने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी अभी से ही चुनाव की तैयारियों के साथ ही संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आप ने कार्यकारिणी का विस्तार भी कर दिया है. 51 पदाधिकारियों समेत 9 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है.
बता दें कि आप के सह प्रभारी राजीव चौधरी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. इस कार्यकारिणी के विस्तार में आप ने 51 पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया है. साथ ही महिलाओं को सम्मान देते हुए 9 पदाधिकारियों को प्रदेश महिला मोर्चा के विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी है.
AAP कार्यकारिणी का विस्तार. ये भी पढ़ेंःAAP ने 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान से फूंका चुनावी बिगुल, 350 वाहन किए रवाना
कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष, एक सचिव और एक महिला को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पार्टी ने एससी एसटी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ समेत विभिन्न पदों पर भी दायित्व सौंपे हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी का कहना है कि पार्टी संगठन विस्तार को लेकर काफी गंभीर है और इसी कड़ी में संगठन विस्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का प्रदेश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसलिए मातृशक्ति को भी प्रदेश कार्यकारिणी में उचित स्थान दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःआपत्तिजनक टिप्पणी कर एक-दूसरे पर बरसे BJP और AAP, पुतला फूंक किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने 9 पदाधिकारियों को प्रदेश महिला मोर्चा के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इनमें डिंपल सिंह, हेमा भंडारी, रुचि धस्माना, पूजा मेहरा, किरण नौगाईं के साथ ही उपमा अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. कमला थापा को महासचिव, सीमा कश्यप को सचिव और रीमा नेगी को संयुक्त सचिव बनाया गया है.