उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी भंग, जल्द वजूद में आएगी नई टीम - ऋषिकेश आप नया दफ्तर

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही है. अब आप ने अपनी कार्यकारिणी को भंगकर दिया है. जबकि, ऋषिकेश में भी नया दफ्तर भी खोल दिया है.

uttarakhand aam aadmi party
उत्तराखंड आप

By

Published : Sep 27, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 6:23 PM IST

देहरादून/खटीमा/ऋषिकेशः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. साथ ही जल्द ही नई कार्यकारिणी बनाने का ऐलान भी किया है. उधर, ऋषिकेश में आम आदमी पार्टी ने अपने दफ्तर का शुभारंभ भी कर दिया है. साथ ही कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान भी शुरू हो गया है.

आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी भंग.

आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के इस निरंतर बढ़ते परिवार को एक नई पहचान और धार देने की तैयारी कर चुकी है. पार्टी ने राज्य में वर्तमान संगठन को पूर्णतः भंग कर सिवाय प्रदेश अध्यक्ष पद और 6 जोनल इंचार्ज के राज्य में आम आदमी पार्टी के संगठन के पुनर्निर्माण का फैसला लिया है. जिसमें जिम्मेदारियों और कार्यभारों में परस्पर आवंटन होना है, इसके साथ ही कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक नए संगठन और एक ढांचे की रूपरेखा भी प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी की खटपट में विपक्षी दल तलाश रहे संभावना, कांग्रेस-आप ने अंतर्कलह पर गढ़ाई नजरें

वहीं, आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का कहना है कि आने वाले समय में प्रत्येक वर्ग के लोगों को पार्टी में मौका मिले, इसलिए कार्यकारिणी भंग की गई है. इसके अलावा पार्टी में कुछ ऐसे लोग जो हाल ही में जुड़े हैं, लेकिन उनके अंदर पार्टी के प्रति समर्पण और जुनून देखने को मिला है, ऐसे लोगों को भी नई कार्यकारिणी में मौका दिया जा सकता है.

आम आदमी पार्टी का मानना है कि उत्तराखंड में नई ऊर्जा और नई पहचान, एक आध्यात्मिक शक्ति से भरपूर एक नया संगठन देखने को मिलेगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं, युवाओं, किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों की उचित भागीदारी होगी. आप का मानना है कि प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बदलाव होना तय है.

ये भी पढ़ेंःआप का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला, कहा- भांग की खेती को सरकार दे रही बढ़ावा

कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों का विरोध जायज
आम आदमी पार्टी आगामी 2022 की तैयारियों को लेकर लगातार स्थानीय मुद्दों को उठाने में जुटी हुई है, ताकि आम जनता में आम आदमी पार्टी अपना जनाधार बढ़ा सकें. खटीमा पहुंचे आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों के चल रहे विरोध को जायज ठहराया. साथ ही उन्होंने किसानों के विरोध को समर्थन देने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार: कृषि बिल के खिलाफ 'आप' ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ऋषिकेश में दफ्तर का किया शुभारंभ
उत्तराखंड में जमीन तलाशने की शुरुआत आम आदमी पार्टी ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आप ने ऋषिकेश में दफ्तर का शुभारंभ किया है. आम आदमी पार्टी पहाड़ के मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क को मुद्दा बनाकर चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. साथ ही कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान भी शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 1 हजार से 15 सौ कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details