उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सियासी नूराकुश्ती के बीच AAP का दावा, संपर्क में हैं BJP के कई विधायक - आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया

आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का दावा है कि बीजेपी के कई नाराज विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि जिस तरह से सरकार में मंत्रियों और विधायकों की नाराजगी बढ़ी है. उसके बाद कई विधायक आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं.

AAP का बड़ा दावा
AAP का बड़ा दावा

By

Published : Jul 8, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 10:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बीजेपी नेताओं की नाराजगी की खबरें सामने आई थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इन नाराज मंत्री, विधायकों पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं. आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का दावा है कि भाजपा के कई मंत्री और विधायक उनके संपर्क में हैं और सरकार से नाराजगी बढ़ने के साथ ही ये संख्या और भी बढ़ सकती है.

दिनेश मोहनिया का दावा है कि बीजेपी के कई नाराज विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि जिस तरह से सरकार में मंत्रियों और विधायकों की नाराजगी बढ़ी है. उसके बाद कई मंत्री और विधायक आम आदमी पार्टी के संपर्क में आए हैं. यही नहीं जैसे जैसे बीजेपी से मंत्री, विधायकों और नेताओं की नाराजगी बढ़ेगी, वैसे-वैसे बीजेपी के विधायक उनके संपर्क में आ सकते हैं.

AAP का बड़ा दावा

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के धरने में यौन शोषण पीड़िता ने उठाई आवाज, विधायक महेश नेगी को दी चेतावनी

वहीं, आप के दावे को खारिज करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि आप का राज्य में कोई अस्तित्व नहीं है. जिस तरह के बयान उनके नेताओं की तरफ से दिए जा रहे हैं, वह केवल चर्चाओं में बने रहने के लिए किया जा रहा है. आप पहले दिल्ली में हुए तमाम घोटालों के जवाब जनता को दें, उसके बाद उत्तराखंड में राजनीति करने की सोचें.

Last Updated : Jul 8, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details