उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आप' ने मनाया काला दिवस, 70 विधानसभाओं में बीजेपी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - BJP completes four years in Uttarakhand

भाजपा सरकार के 4 साल पूरा होने के मौके पर आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश की 70 विधानसभाओं में काला दिवस मनाया.

aam-aadmi-party-celebrates-black-day-on-completion-of-four-years-of-bjp
भाजपा के 4 साल पूरा होने पर 'आप'ने मनाया काला दिवस

By

Published : Mar 18, 2021, 8:13 PM IST

उत्तराखंड:आज प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल पूरे हो गये हैं. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर में काला दिवस मनाया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के 4 साल के विफलता पर 'जवाब दो हिसाब दो माफी मांगो' अभियान के तहत सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन किया.

सीएम आवास घेराव करने के लिए किया मार्च

राजधानी देहरादून में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए मार्च किया. आप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दिलाराम चौक से होते हुए सालावाला से होते हुए हाथीबड़कला पहुंचे. जहां पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने आप कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस बीच आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. सीएम आवास घेराव करने जा रहे हैं प्रदर्शनकारी रोके जाने से नाराज होकर सड़क पर ही धरने में बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें देहरादून के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

भाजपा के 4 साल पूरा होने पर 'आप'ने मनाया काला दिवस

श्रीनगर गढ़वाल में भी आप का प्रदर्शन

श्रीनगर गढ़वाल में आम आदमी पार्टी कार्यकताओं ने आज प्रदेश सरकार के चार सालों को अराजकता के चार साल बताए. कार्यकताओं ने भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश संयोजक गजेंद्र चौहान के नेतृत्व में गोला बाजार में अपना विरोध जाहिर किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के चार साल जनता के लिए पीड़ा के चार साल हैं.

रुद्रप्रयाग में भी मनाया गया काला दिवस

रुद्रप्रयाग में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई एवं भ्रष्टाचार को लेकर काला दिवस मनाया.आप कार्यकर्ताओं ने पुराना देवल, विजयनगर से रामलीला मैदान अगस्त्यमुनि तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा.

हल्द्वानी में निकाली गई पदयात्रा

हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर विरोध जताते हुए पदयात्रा निकाली. ये पद यात्रा जेल रोड से कालाढूंगी चौराहे तक निकली गयी. यहां राज्य सरकार की विफलता के 4 साल का नारा देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित टिक्कू ने कहा कि भाजपा ने पिछले 4 सालों में राज्य का विकास नहीं बल्कि विनाश किया है. उन्होंने कहा भाजपा प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद भी जनहित के कार्यों को नहीं कर रही है.

काशीपुर में विधायक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

काशीपुर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, संगठन मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा के नेतृत्व में '4 साल बर्बाद करने पर जवाब दो, हिसाब दो, माफी मांगो भाजपा' अभियान के तहत जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में किये गए कार्यों का हिसाब मांगा. आप पार्टी कार्यकर्ताओ किला बाजार चौक पर एकत्रित हुए. जहां से भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक होकर रामनगर रोड स्थित विधायक कार्यालय पंहुचे. आप कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनका इस्तीफा मांगा.

खटीमा में भी मनाया गया काला दिवस

आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दे लगातार उठा रही हैं. इसी के तहत आज राज्य की बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी द्वारा काला दिवस मनाते हुए लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ सीमांत क्षेत्र खटीमा में पदयात्रा की. जनता को यह बताने की कोशिश की कि कांग्रेस नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की जन सरोकार से जुड़े मुद्दे उठा रही है. आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक हरपाल सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले 4 साल से बीजेपी की सरकार है, बीजेपी की सरकार में जनता के लिए कोई भी ऐसा एक कार्य नहीं किया है कि वह जनता को बता सके. यहीं कारण है कि बीजेपी सरकार को अपना मुख्यमंत्री बदलना पड़ा.

शहीद चौक पर धरना देकर विरोध जताया विरोध

बेरीनाग में आम आदमी पार्टी विधानसभा गंगोलीहाट के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को भाजपा सरकार के चार साल पूरा होने पर काला दिवस मनाया. बेरीनाग शहीद चौक पर धरना देकर विरोध जताया गया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया.

बागेश्वर में भी जताया गया विरोध

बागेश्वर को कुमाऊं मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में जोड़ने के फैसले से आम आदमी पार्टी में भारी रोष है. आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और तहसील परिसर में धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए काला दिवस मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details