देहरादून: आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट रिटा. कर्नल कोठियाल ने हरीश रावत के ट्वीट को रीट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा देखकर अच्छा लगा कि आपने ये माना की देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही बिजली मुफ़्त देती है. आपका धन्यवाद की आपने माना कि पिछले सात सालों में दिल्ली के लाखों परिवारों को केजरीवाल की सरकार ने मुफ्त बिजली दी है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने खनन को लेकर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने सभी पार्टियों को दिल्ली मॉडल के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने का आमंत्रण भी दिया है. कर्नल कोठियाल दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का भ्रमण करने जा रहे हैं.
चुनाव नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक दल सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने सरकार पर अवैध खनन को लेकर निशाना साधा है. आप प्रवक्ता नवीन पिरसाली का कहना है कि सरकार की देखरेख में प्रदेश में अवैध खनन बड़ी तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में सरकार का कुछ ही समय का कार्यकाल बचा है इसलिए अब सरकार पूरी तरह से लूट खसोट पर उतर आई है. उन्होंने कहा चुनाव नजदीक आते ही वन मंत्री हरक सिंह रावत को अब अवैध खनन नजर आने लगा है. आखिर साढ़े 4 सालों तक उनको यह क्यों नहीं नजर आया कि प्रदेश में अवैध खनन जारी है. ऐसे में मन मंत्री को अब डर लग रहा है कि उनकी छवि खराब होने को है. उन्होंने 5 सालों तक इस पर चुप्पी क्यों साधे रखी.
पढ़ें-विजय संकल्प यात्रा में जनसमूह देख गदगद हुए CM धामी, कहा- 2022 में BJP की जीत सुनिश्चित