उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAG ने खोली स्कूलों में इंतजामों की पोल, AAP ने धामी सरकार को घेरा - Aam Aadmi Party's attack on the state government

कैग की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने कहा आज भी प्रदेश मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जो सरकारों की नाकामियों को दर्शाता है.

aam-aadmi-party-attacked-state-government-on-the-basis-of-cag-report
कैग की रिपोर्ट पर 'आप' ने राज्य सरकार क घेरा

By

Published : Oct 3, 2021, 9:04 PM IST

देहरादून: महालेखाकार (लेखा परीक्षा कैग) ने शिक्षा विभाग में निर्माण कार्य और बुनियादी सुविधाओं के प्रारंभिक ऑडिट के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है. शिक्षा विभाग को भेजे गए प्रारंभिक ऑडिट रिपोर्ट मे कैग ने कहा कि जांच में पाया गया है कि आज भी छात्र छात्राओं को कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. कैग की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए रविवार को आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर भाजपा सरकार को घेरा.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रदेश में आज भी बिजली, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि महालेखाकार (लेखा परीक्षा कैग) ने शिक्षा विभाग को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें राज्य सरकार की नाकामियों का खुलासा हुआ है.

कैग की रिपोर्ट पर 'आप' ने राज्य सरकार क घेरा

पढ़ें-पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या

उन्होंने कहा रिपोर्ट यह बताती है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. आप प्रवक्ता का कहना है कि ऑडिट से खुलासा हुआ है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पीने का पानी तक बच्चों को मुहैया नहीं हो पा रहा है, जबकि कई स्कूलों में आज भी शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा कैग की रिपोर्ट ने केवल स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था का ही नहीं खुलासा किया है. बल्कि कई स्कूलों में बिजली, शौचालय जैसी अन्य जरूरतों का भी अभाव बना हुआ है.

पढ़ें-उत्तराखंड: आज मिले कोरोना के 12 नए केस, 10 ठीक, एक्टिव केस 152

आप प्रवक्ता ने कहा रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जारी किए गए कुल बजट में से 19.04 करोड़ रुपए का इस्तेमाल ही नहीं किया गया, जो सरकार की नाकामियों को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details