देहरादून: महालेखाकार (लेखा परीक्षा कैग) ने शिक्षा विभाग में निर्माण कार्य और बुनियादी सुविधाओं के प्रारंभिक ऑडिट के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है. शिक्षा विभाग को भेजे गए प्रारंभिक ऑडिट रिपोर्ट मे कैग ने कहा कि जांच में पाया गया है कि आज भी छात्र छात्राओं को कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. कैग की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए रविवार को आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर भाजपा सरकार को घेरा.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रदेश में आज भी बिजली, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि महालेखाकार (लेखा परीक्षा कैग) ने शिक्षा विभाग को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें राज्य सरकार की नाकामियों का खुलासा हुआ है.
पढ़ें-पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या