देहरादून: प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए तमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के 13 जिलों में जिला मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की है.
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया प्रभारी नियुक्त किए हैं. पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी की संस्तुति पर यह नियुक्तियां की गई हैं. आम आदमी पार्टी की मीडिया प्रभारी उमा सिसौदिया ने बताया कि सभी 13 जिलों में नए 13 मीडिया प्रभारियों के जुड़ने से पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचाने में आसानी होगी.
उन्होंने बताया हेमा भंडारी को हरिद्वार, मनीष चाचरा को देहरादून, सागर भंडारी को टिहरी, त्रिलोक रावत को टिहरी, प्रियांशु को पौड़ी, सुनील भट्ट को चमोली जबकि राजेंद्र बुटोला को उत्तरकाशी, मनोज कौशिक को उधम सिंह नगर, रमेश कांडपाल को नैनीताल, अखिलेश को अल्मोड़ा का जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा संगीता शर्मा को चंपावत, ललित को बागेश्वर, जगदीश को पिथौरागढ़ का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है.
पढ़ें-उत्तरकाशी में बर्फबारी, भारत-चीन सीमा समेत गंगोत्री-यमुनोत्री में बिछी सफेद चादर
9 दिसंबर को विधानसभा घेराव:आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार की विफलताओं के खिलाफ विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा घेराव करने जा रही है. आप के प्रवक्ता रविंदर आनंद का कहना है कि 5 साल के कार्यकाल में भाजपा ने जनहित का कोई काम नहीं किया. 2017 में की गई चुनावी घोषणाएं आज तक पूरी नहीं की. उन्होंने कहा विकास के नाम से राज्य आज भी कोसों दूर है, ऐसे में बीजेपी ने जनहित के मुद्दों को छोड़ते हुए इन 5 सालों में सिर्फ मुख्यमंत्री बदले हैं. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने 9 दिसंबर को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया है.