देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी विधानसभाओं को मजबूत करने की दिशा में आप नेताओं को दायित्व सौंप रही है. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी ने 12 विधानसभा प्रभारियों को दायित्व सौंपे हैं.
इसमें पुरोला विधानसभा से प्रकाश कुमार, घनसाली विधानसभा से विजय शाह, सहसपुर, विधानसभा से भरत सिंह, मसूरी विधानसभा से श्याम बोरा, ज्वालापुर विधानसभा से श्रीमती ममता सिंह, खानपुर विधानसभा से मनोरमा त्यागी, कोटद्वार विधानसभा से अरविंद शर्मा, धारचूला विधानसभा से नारायण सुराड़ी, जबकि लाल कुआं विधानसभा से चंद्र शेखर पांडे, भीमताल विधानसभा से सागर पांडे और किच्छा विधानसभा से कुलवंत सिंह को विधानसभा प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है.
पढ़ें-बागेश्वर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विजय संकल्प यात्रा को दिखाई हरी झंडी