उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में आप और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े, देखें वीडियो - Clash between Aam Aadmi Party and BJP workers in Haridwar

हरिद्वार में आम आदमी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई.

aam-aadmi-party-and-bjp-workers-clashed-fiercely-in-haridwar
आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

By

Published : Aug 1, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 8:48 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर की लाल मंदिर कॉलोनी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच जमकर झड़प हुई. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और नारेबाजी हुई. इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी. ये झड़प 300 यूनिट फ्री बिजली का गारंटी कार्ड बनाने के दौरान हुई.

बता दें आज आम आदमी पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी के नेतृत्व में 300 यूनिट फ्री बिजली गारंटी योजना के तहत लाल मंदिर कॉलोनी में कैंपेन चला रहे थे. इसी दौरान बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे. उन्होंने बीजेपी जिंदाबाद और मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू किये. जिसके बाद ये विवाद शुरू हुआ.

हरिद्वार में आप और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े

पढ़ें-उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 34 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने बताया कि हम दो महिलाएं केजरीवाल बिजली मुफ्त गारंटी कार्ड योजना के तहत यहां बैठे थे. तभी सतेंद्र चौधरी विकी (विजय) अपने 7-8 साथियों के वहां पहुंचकर धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज और अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने लगा. उसने वहां लगी कैनोपी भी फाड़ी. जिसके बाद वे सभी बीजेपी के नारे लगाने लगे. घटना के बाद आप कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी.

पढ़ें-ऊर्जा विभाग में दो मुद्दे बने गले की फांस, बैकफुट पर आ सकती है सरकार

आप प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी बोखलाहट में गुंडागर्दी पर उतर आई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 1, 2021, 8:48 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details