उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः AAP ने सरकार और स्थानीय प्रशासन पर लगाया दमनकारी नीति अपनाने का आरोप - मसूरी सरकार पर दमनकारी नीति का आरोप

मसूरी विधानसभा आप प्रभारी नवीन प्रसाली ने कहा कि सरकार शिफन कोर्ट और आईडीएच बिल्डिंग से बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने की बजाय दमकारी नीति अपना रही है. जो काफी निंदनीय है.

mussoorie news
आम आदमी पार्टी

By

Published : Sep 22, 2020, 4:52 PM IST

मसूरीः बीते रोज शिफन कोर्ट और आईडीएच बिल्डिंग से बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने की मांग को लेकर लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली थी. जिसके बाद पुलिस ने बिना अनुमति रैली निकालने और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसे लेकर आज मसूरी विधानसभा आप प्रभारी नवीन प्रसाली ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन गरीब मजदूर लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

AAP ने सरकार और स्थानीय प्रशासन पर लगाया दमनकारी नीति अपनाने का आरोप.

आप प्रभारी नवीन प्रसाली ने कहा कि बेघर हुए लोगों पर करो या मरो की स्थिति है. जिस कारण वो लगातार सरकार से विस्थापित की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उन्हें विस्थापित करने की जगह, उन पर दमनकारी नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के नेता मसूरी में कार्यक्रम करते हैं तो जमकर कोविड-19 की धज्जियां उड़ाई जाती है. उस समय प्रशासन और पुलिस को कुछ नजर नहीं आता है. ऐसे में आम आदमी अपने हक की लड़ाई को लड़ रही है, जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जाता है, जो घोर निंदनीय है.

ये भी पढ़ेंःमसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के समर्थन में उतरी AAP, पुलिस संग तीखी नोकझोंक

वहीं, उन्होंने पालिका अध्यक्ष और मसूरी विधायक गणेश जोशी पर सत्ता के नशे में चूर होने का आरोप भी लगाया. शिफन कोर्ट के लोगों के साथ राजनीति कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी जनता के कारण मसूरी विधायक और मसूरी पालिका अध्यक्ष बने हैं. ऐसे में समय आने पर इन लोगों को जवाब दिया जाएगा. आप पार्टी पूरे प्रदेश में गरीब और बेघर हुए लोगों की लड़ाई लड़ रही है. ऐसे में सरकार या प्रशासन उन पर चाहे कितने भी मुकदमे कर लें, वो इससे डरने वाले नहीं हैं. बेघरों को घर दिलाकर ही दम लेंगे और अपने आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे, जब तक इन लोगों को इंसाफ नहीं मिल जाता.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार गरीब और किसान विरोधी नीतियों पर काम कर रही है. ऐसे में जनता सब देख रही है और 2022 में बीजेपी की प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि दोनों बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है. प्रदेश में दमनकारी नीति अपनाकर लोगों की आवाज को दबाने का काम किया है. ऐसे में जनता आप पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है. अगर जनता ने आप पार्टी को अपना साथ दिया तो दिल्ली के तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details