देहरादून:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड दौरे के दौरान त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार को जीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि जीरो वर्क सरकार बताते हुए खुली बहस की चुनौती दी, जिस पर आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार का कहना है कि मनीष सिसोदिया को 70 मुद्दों को लेकर आम आदमी सेना से खुली बहस करनी चाहिए, जिससे आम आदमी पार्टी बच रही है.
आईएसबीटी के निकट स्थित एक होटल में मीडिया से वार्ता करते हुए आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कई विषयों को लेकर आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को बिजली पानी के नाम पर गुमराह किया है. उसी तरह से आप दिल्ली फार्मूले के नाम पर उत्तराखंड की जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.
आम आदमी सेना ने मनीष सिसोदियो को दी बहस की चुनौती. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा मॉडल की बात करते हैं. उसमें विद्यालयों में रंग-रोगन के सिवा कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में आप की सरकार ने बच्चों के लिए पल्स मीटर खरीदें, लेकिन उसमें कई अनियमितताएं बरती गई हैं. उन्होंने कहा कि हरिद्वार आकर सिसोदिया ने गंगा की पूजा अर्चना की जबकि, दिल्ली में बहने वाली यमुना की अनदेखी की जा रही है.
पढ़ें- सोमवार से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों ने पूछे 484 प्रश्न
आम आदमी सेना का कहना है कि वे साल 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की पोल खोलने के लिए प्रदेश में आए हैं. इसके लिए प्रदेशभर में आम आदमी सेना की तरफ से यूनिटें तैयार की जाएंगी और लोगों के घर-घर जाकर यह बताया जाएगा कि बिजली-पानी मुफ्त दिए जाने के नाम पर आम आदमी पार्टी किस प्रकार से आम जनता को गुमराह कर रही है.