ऋषिकेश:शहर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सफाईकर्मियों की टीम ने सोमवार को सफाई अभियान चलाया. ये सफाई अभियान बैराज क्षेत्र के आस्थापथ की सफाई और धुलाई के लिए चलाया गया. बैराज क्षेत्र में आवारा पशु गंदगी फैला देते हैं, जिसको लेकर संस्थान के सफाईकर्मियों की टीम पिछले एक पखवाड़े से नियमित स्वच्छता अभियान चला रही है.
पीएम मोदी के नारे को आगे बढ़ा रहे एम्स सफाईकर्मी, कर रहे ये बड़ा काम - ऋषिकेश हिंदी समाचार
एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत के निर्देश पर संस्थान के सफाईकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया. ये अभियान चीला बैराज के मुख्य गेट से आवास विकास कॉलोनी स्थित गंगा आरती स्थल तक चलाया गया.
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के निर्देश पर संस्थान के सफाईकर्मियों की टीम ने सघन सफाई अभियान चलाया. ये अभियान चीला बैराज के मुख्य गेट से आवास विकास कॉलोनी स्थित गंगा आरती स्थल तक चलाया गया. ये अभियान एम्स निदेशक के निर्देश पर संस्थान के सफाईकर्मी पिछले दो सप्ताह से चला रहे हैं. जिससे आस्था पथ पर चलने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को गंदगी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: कैदियों ने 1300 दीयों से बनाया भारत का नक्शा, दिया बड़ा संदेश
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि, गंगा तटों को स्वच्छ रखना हम सबका नैतिक दायित्व है. इसके लिए हमें नदी तटों को गंदगी से बचाने की शपथ लेनी होगी, जिससे मोक्षदायिनी गंगा को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सके.