उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनलॉक-1 में खुले आधार सेंटर, करेक्शन या अपॉइंटमेंट के लिए इस तरह करें आवेदन - Uttarakhand News

आधार करेक्शन व रजिस्ट्रेशन समेत किसी भी आवश्यक सेवा के लिए लोगों को यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर पहले ऑनलाइन आवेदन कर अपॉइंटमेंट लेना होगा. जिसके बाद आप अपने आधार कार्ड में बदलाव करवा सकते हैं.

aadhar-card-center-opened-in-dehradun
'अनलॉक' के बीच खुले आधार कार्ड सेंटर

By

Published : Jun 18, 2020, 5:46 PM IST

देहरादून: अगर किसी कारण से आप अभी तक अपना आधार कार्ड नही बनवा पाएं हैं या फिर आपको अपने आधार कार्ड में किसी त्रुटि को सही कराना है तो आप आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाकर इसे करवा सकते हैं. सरकार ने अनलॉक के बीच अब आधार कार्ड सेवा केंद्रों को दोबारा खोल दिया है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने केंद्रों में ऑफलाइन आवेदन पर पूरी तरह रोक लगाई है. आधार करेक्शन व रजिस्ट्रेशन समेत किसी भी आवश्यक सेवा के लिए लोगों को यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर पहले ऑनलाइन आवेदन कर अपॉइंटमेंट लेना होगा. जिसके बाद अपॉइंटमेंट में दिए गए निर्धारित समय से 5 मिनट पहले आधार केंद्र पर पहुंच कर आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं या फिर आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी अन्य कार्य करवा सकते हैं.

'अनलॉक' के बीच खुले आधार कार्ड सेंटर

पढ़ें-उत्तरकाशी से लगे भारत-चीन बार्डर पर ITBP जवान मुस्तैद, गश्त बढ़ी


राजधानी देहरादून के जीएमएस रोड स्थित आधार कार्ड सेंटर के ऑपरेशन मैनेजर आदित्य शुक्ला बताते हैं की कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई है. जिससे आधार कार्ड केंद्रों में एक बार में ज्यादा भीड़ जमा न हो. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के तहत हर दिन 300 लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

आधार कार्ड से जुड़ी अहम बातें

  • नया आधार बनवाने पर कोई शुल्क नहीं दिया जा रहा है.
  • पांच से 15 साल तक के बच्चों की बायोमैट्रिक डिटेल्स का अपडेशन का कार्य भी निशुल्क है.
  • डेमोग्राफिक डिटेल्स यानि नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, लिंग व ई-मेल आईडी अपडेशन के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित है.
  • बायोमैट्रिक डिटेल्स अपडेशन के लिए अब 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा, अभी तक यह 50 रुपये था.
  • ई-आधार डाउनलोड व ए-फॉर शीट पर कलर प्रिंट का शुल्क 30 रुपये देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details