देहरादून:पहाड़ से हो रहे पलायन को रोकने और उत्तराखंड के लोगों से वापस अपने गांव की ओर लौटने की अपील को साथ ईटीवी भारत ने 'आ अब लौटें' मुहिम की शुरुआत की थी. इस मुहिम को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का भी साथ मिला था. इस मुहिम के जरिए पहाड़ का दर्द और यहां की असुविधाओं से सरकार को रूबरू कराया था. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के गांवों की समस्याओं को भी उठाया गया था. अब मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सड़क को बनाया जा रहा है.
करीब एक साल पहले ईटीवी भारत ने डोईवाला क्षेत्र की मुख्य समस्याओं से राज्य सरकार को रूबरू कराया था, जिसमें धारकोट से अपर तलाई गांव में संपर्क मार्ग नहीं होने की समस्या को भी मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया था.
ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट का मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया और इन सभी गांव को संपर्क मार्गों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृत की गई और गांव में सड़क बनाने के लिए सरकार ने 2 करोड़ 25 लाख की स्वीकृति भी दी थी.
खबर के असर का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम एक बार फिर अपर तलाई गांव पहुंची और स्थानीय लोगों से बातचीत की. गांव में संपर्क मार्ग बनने से स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए. ग्रामीणों ने बताया कि गांव को सड़क से जोड़ने का काम तो किया जा रहा है लेकिन बरसात के चलते जो सड़क काटी गई है, वहां पर हालात बुरे हैं.