डोइवाला : भानियावाला के नवनिर्मित फ्लाईओवर रोड पर एक अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह का कहना है कि मृतक का नाम प्रदीप (30वर्षीय) है. जो बुल्लावाला का रहने वाला था और यहां एक स्कूली वाहन में ड्राइविंग का काम करता था.