विकासनगर: कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर साहिया के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को डॉक्टरों ने उप जिला चिकित्सालय विकासनगर रेफर कर दिया है.
राजस्व पुलिस के अनुसार बीते देर रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली पानी का टैंकर छोड़कर वापस आ रहा था, तभी कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली गहरी खाई में गिर गयी. जिसके बाद हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस को दी.
गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली. मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक सुखदेव जिन्नाटा और राजस्व कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से देर रात घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं, एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.
पढ़ें-चंपावत के युवक की तमिलनाडु में मौत के बाद से छोटा भाई लापता, परिवार की गुहार पर पुलिस टीम रवाना
उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि दो लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि दूसरे घायल को इलाज चल रहा है. मृतक का नाम विजयपाल (27 वर्षीय) है. जो हरिपुर कालसी का रहने वाला था. वहीं, घायल का नाम अजय (20 वर्षीय) है, जो कुरोली साहिया का रहने वाला है.