देहरादूनः राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ और मकान की बाउंड्री वॉल से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को मैक्स अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जबकि, युवक और युवती का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालात में थे.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह कार चालक समेत एक अन्य युवक नशे में धुत कैनाल रोड की ओर आ रहे थे. जबकि, उनके साथ एक युवती भी सवार थी. तभी मौर्य नर्सरी के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराई फिर एक मकान की बाउंड्री वॉल से टकरा गई. हादसे में पेड़ और मकान की बाउंड्री वाल पूरी तरह से ढह गई. इतना ही नहीं कार का इंजन टूटकर सामने खड़ी एक बोलेरो के ऊपर जा गिरी. जिससे बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई.