उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे ने लील ली एक और जिंदगी, हादसे में घायल युवती और युवक लड़ रहे मौत से जंग - कार दुर्घटना

देहरादून में कैनाल रोड पर कार हादसे में नई दिल्ली निवासी एक युवक की मौत हो गई. जबकि, हादसे में देहरादून निवासी अब्दुल और उत्तरकाशी की रिया (21) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कार हादसा

By

Published : Nov 25, 2019, 11:13 PM IST

देहरादूनः राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ और मकान की बाउंड्री वॉल से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को मैक्स अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जबकि, युवक और युवती का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालात में थे.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह कार चालक समेत एक अन्य युवक नशे में धुत कैनाल रोड की ओर आ रहे थे. जबकि, उनके साथ एक युवती भी सवार थी. तभी मौर्य नर्सरी के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराई फिर एक मकान की बाउंड्री वॉल से टकरा गई. हादसे में पेड़ और मकान की बाउंड्री वाल पूरी तरह से ढह गई. इतना ही नहीं कार का इंजन टूटकर सामने खड़ी एक बोलेरो के ऊपर जा गिरी. जिससे बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ेंःरेस्टोरेंट के बाहर खेल रहे मासूम को वाहन ने कुचला, मौत

इस हादसे में नई दिल्ली निवासी रोहित सैमसंग, देहरादून निवासी अब्दुल समेत उत्तरकाशी की रिया (21) गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए मैक्स अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने रोहित सैमसंग को मृत घोषित कर दिया.

थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि घायल युवती रिया से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि कार अब्दुल चला रहा था और रोहित बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था. जबकि, रिया पीछे वाली सीट पर बैठी थी. रोहित और अब्दुल काफी नशे में थे. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी. साथ ही शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details