देहरादून:थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत पथरीबाग में एक स्कूटी व मोटरसाइकिल की आमने-सामने से टक्कर हो गयी है. जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
निरंजनपुर निवासी विनोद (18) तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए एसजीआरआर स्कूल की ओर आ रहा था. तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर सामने से आ रही एक्टिवा स्कूटी से टकरा गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.