उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी - 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

देहरादून में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

commits suicide
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Jun 2, 2021, 8:47 AM IST

देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के कांवली गांव में किराए के घर में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सोनगाड़ के समीप भूस्खलन की चपेट में आई बकरियां, प्रशासन मौके के लिए रवाना

देहरादून के कांवली गांव में 26 वर्षीय विशाल शर्मा पिछले दो साल से किराए पर रह रहा था. विशाल शर्मा बुलंदशहर का निवासी था. जो मंगलवार सुबह ही अपने गांव से लौटा था. विशाल की पत्नी द्वारा मकाल मालिक को फोन से बताया कि उसके पति विशाल शर्मा फोन नहीं उठा रहे हैं. जिसके बाद मकान मालिक ने विशाल शर्मा के कमरे पर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा और खिड़की अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब विशाल ने कमरा नहीं खोला तो मकान मालिक ने विशाल के चाचा को फोन कर सूचित किया.

सूचना के बाद मृतक के चाचा ने मौके पर पहुंचकर विशाल से फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई उत्तर नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को विशाल पंखे से लटका मिला. पुलिस द्वारा मौके पर 108 बुलाकर विशाल को अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: यूपी : खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में धमाका, 7 की मौत कई घायल

वहीं थाना वसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को कमरे की जांच पड़ताल करने के बाद किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. जिसके चलते पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details