देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के कांवली गांव में किराए के घर में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सोनगाड़ के समीप भूस्खलन की चपेट में आई बकरियां, प्रशासन मौके के लिए रवाना
देहरादून के कांवली गांव में 26 वर्षीय विशाल शर्मा पिछले दो साल से किराए पर रह रहा था. विशाल शर्मा बुलंदशहर का निवासी था. जो मंगलवार सुबह ही अपने गांव से लौटा था. विशाल की पत्नी द्वारा मकाल मालिक को फोन से बताया कि उसके पति विशाल शर्मा फोन नहीं उठा रहे हैं. जिसके बाद मकान मालिक ने विशाल शर्मा के कमरे पर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा और खिड़की अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब विशाल ने कमरा नहीं खोला तो मकान मालिक ने विशाल के चाचा को फोन कर सूचित किया.