देहरादून:थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत नालापानी निवासी युवक ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली. आत्महत्या का कारण पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, विपिन चौहान का चार साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. देर रात उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद विपिन अपने कमरे में चला गया. जब देर रात तक पति ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पत्नी ने खिड़की से झांक कर देखा. अंदर विपिन पंखे से लटका दिखा.