उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने युवती को मारा चाकू, गिरफ्तार - सिरफिरे आशिक ने युवती पर चाकू से हमला किया

देहरादून में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने एक युवती पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. युवती का इलाज जारी है. वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पूरे मामले में पुलिस लेनदेन की बात कर रही है.

dehradun news
एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने युवती को मारा चाकू

By

Published : Nov 11, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 4:57 PM IST

देहरादूनःमद्रासी कॉलोनी में एक सिरफिरे युवक ने एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे बल्लूपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा था सिरफिरा: पुलिस
पुलिस के मुताबिक घटना देर रात की है. लक्खीबाग चौकी इंचार्ज की मानें तो एक युवक काफी दिनों से मद्रासी कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती से एकतरफा प्यार करता था. प्यार पाने में सफल नहीं हो पाया तो युवक लगातार युवती को परेशान कर रहा था. बीती देर रात युवक के सिर पर खून सवार हो गया और सीधे लड़की के घर के आगे जा पहुंचा.

जानकारी देते सीओ सिटी.

ये भी पढ़ेंःत्योहार पर बाजारों में उमड़ी भीड़, मास्क नहीं पहनने पर 300 लोगों का चालान

बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे के आसपास युवक, युवती के घर के आगे शोर मचाने लगा. शोर सुनकर युवती बाहर निकली. इस दौरान सिरफिरे ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

वहीं, परिजनों ने युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मनीराम (30) है. वो भी मद्रासी कॉलोनी का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सीओ सिटी शेखर सियाल का कहना है कि देर रात चाकू मारने की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया और घटना के एक घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस घटना की वजह लेनदेन बता रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी और युवती काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे और पुलिस पूछताछ में भी आरोपी ने लेनदेन को लेकर मनमुटाव की बात कबूली है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details