देहरादून:थान पटेलनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान होटल दून कैलिस्ता के पास से एक युवक को हजारों की संख्या में प्रतिबंधित अवैध नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है.
थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्यभषण नेगी ने बताया कि आरोपी नितिन नशीले कैप्सूल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सस्ते दामों पर खरीद कर देहरादून में महंगे दामों पर बेचने का काम करता था. आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.