उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार - one arrested with illegal liquor in Vikasnagar

विकासनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख 52 हजार रुपए आंकी जा रही है.

vikasnagar
19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2021, 2:21 PM IST

विकासनगर: कोतवाली विकास नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यूटिलिटी वाहन से आरोपी के पास से 19 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत करीब एक लाख 52 हजार रुपए आंकी जा रही है. फिलहाल, पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कैनाल रोड त्यागी फार्म हाउस के पास चेकिंग के दौरान एक यूटिलिटी वाहन को रोका गया. इस दौरान वाहन से 19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने तस्करी के आरोप में चालक संजय जोशी पुत्र प्रेम दत्त जोशी, निवासी ग्राम सुजऊ तहसील थाना चकराता देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-हल्द्वानी: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, मचा हड़कंप

चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुंसाईं ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details