डोइवाला: तेलीवाला गांव में स्थित विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पांच घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पेशेवर चोर है, जो नशे का आदी है. इससे पहले वो कई धार्मिक स्थलों में इस तरह की हरकत कर चुका है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों में चोरी और तोड़फोड़ किया करता था. चोरी करने के उद्देश्य से ही आरोपी रविवार देर रात को तेलीवाला गांव मे स्थित धार्मिक स्थल में गया था. लेकिन वहां उसे कुछ खास नहीं मिला. जिसके बाद उसने ठंड से बचने के लिए वहां रखा कुछ सामान जला दिया.