ऋषिकेश: लखनऊ से ऋषिकेश घूमने पहुंचा एक युवक मुनी की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा में नहाने के दौरान डूब गया. दोस्तों की सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक को तलाशने में जुटी है.
मुनि की रेती थाना पुलिस के अनुसार उज्ज्वल कुमार तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी निवासी डिफेंस कॉलोनी लखनऊ अपने दोस्त विपुल और वैभव के साथ शनिवार की सुबह घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचा. मुनि की रेती के थाना अंतर्गत गऊ घाट पर दोस्त गंगा में नहाने के लिए उतर गए. इस दौरान उज्ज्वल कुमार अचानक से डूब गया.