उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा में डूबने से युवक की मौत, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू - गंगा नदी में डूबने से मौत

ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबने से मोहित की मौत हो गई. एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला.

नहाते समय गंगा में डूबने युवक की हुई मौत
नहाते समय गंगा में डूबने युवक की हुई मौत

By

Published : Feb 28, 2021, 10:35 PM IST

ऋषिकेश: मस्तराम घाट के पास गंगा में नहाते समय एक युवक डूब गया. जिसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को बाहर निकाला और अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मोहित (22 वर्ष) निवासी हर्रावाला देहरादून के रूप में हुई है. मोहित अपने एक दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. इस दौरान लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट पर नहाने के लिए चला गया. गहराई का अंदाजा ना होने की वजह से मोहित गंगा में डूब गया.

ये भी पढ़ें:रामनगर: होली पर आयोजित होने वाले उर्स पर प्रतिबंध, प्रशासन ने किया फैसला

वहीं, मोहित के साथी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कुछ देर बाद ही पत्थरों के बीच फंसे मोहित को बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सोमवार की सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहित दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details