उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: आग की चपेट में आकर झुलसा युवक, हायर सेंटर रेफर - dehradun news

मसूरी में आग की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया.

masoorie fire case
masoorie fire case

By

Published : Jan 24, 2021, 10:11 PM IST

मसूरी:हैप्पी वैली छतरी बैंड के समीप एक युवक आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. जिसको पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सालय लाया गया. जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

कोतवाल देवेद्र असवाल ने बताया कि हैप्पी वैली छतरी बैंड के पास एक युवक के आग की चपेट में आकर झुलसने की सूचना मिली थी. जिसके पुलिसकर्मियों द्वारा एंबुलेंस से इलाज के लिए मसूरी उप चिकित्सालय भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश में 4 फरवरी से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति राजू शर्मा (20) मूल निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो हाल में छतरी बैंड कैम्पटी मसूरी में निवासरत है. युवक यहां पेंटर का काम करता है, अत्यधिक ठंड होने के कारण वह आग जलाकर बैठा था कि अचानक उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details