मसूरी:हैप्पी वैली छतरी बैंड के समीप एक युवक आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. जिसको पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सालय लाया गया. जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.
कोतवाल देवेद्र असवाल ने बताया कि हैप्पी वैली छतरी बैंड के पास एक युवक के आग की चपेट में आकर झुलसने की सूचना मिली थी. जिसके पुलिसकर्मियों द्वारा एंबुलेंस से इलाज के लिए मसूरी उप चिकित्सालय भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.