उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला प्रोफेसर की बेरहमी से हत्या, बंधे से हाथ, बिखरा था कमरे का सारा सामान - doiwala murder case

देहरादून के डोईवाला में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. अठूरवाला के सुनार गांव में एक महिला प्रोफेसर की हत्या कर दी गई है.

murder
देहरादून

By

Published : Sep 9, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:30 PM IST

देहरादून:देहरादून के डोईवाला में एक महिला प्रोफेसर की हत्या से सनसनी फैल गई है. महिला प्रोफेसर की हत्या सुनार गांव में की गई है. प्रोफेसर 2014 से अपना घर बनाकर इस इलाके में रह रही थीं. वह कोलकाता से यहां रहने आई थीं. बताया जा रहा है कि महिला प्रोफेसर अकेली रहती थीं.

देहरादून के डोईवाला में महिला प्रोफेसर की हत्या

डोईवाला के सुनार गांव में महिला प्रोफेसर (60) की हत्या की खबर जैसे ही पुलिस को लगी उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस हत्या की जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं संपत्ति के लिए तो महिला प्रोफेसर की हत्या नहीं की गई है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें:पुनर्नियुक्ति हुई अब 'टेढ़ी खीर', कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने बढ़ाई शर्तें

सभासद प्रदीप जेटली ने बताया कि यह घटना देर रात की बताई जा रही है. महिला के हाथ बंधे हुए थे. कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है. आरोपी खिड़की से भागा है. कमरे की खिड़की खुली हुई थी और दरवाजे अंदर से बंद थे.

Last Updated : Sep 9, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details