उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भक्ति में शक्ति: कोरोना के बीच अमेरिका से चारधाम के दर्शन को पहुंची ये महिला - american tourist in rishikesh updates

देश-दुनिया में कोरोना को लेकर दहशत है. इस संकट काल में लोग महामारी से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच सात समुंदर पार अमेरिका के लूसियाना शहर से एक NRI महिला मनमीत कौर मन में श्रद्धा का भाव लिए चारधाम दर्शन के लिए पहुंची हैं.

rishikesh dehradun tourism in corona
कोरोना संकट के बीच विदेश से पहुंची श्रद्धालु.

By

Published : Sep 24, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 2:38 PM IST

ऋषिकेश:एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी के कारण घरों से निकलने में गुरेज कर रहे हैं, वहीं सात समुंदर पार से मनमीत कौर श्रद्धा भाव से ऋषिकेश पहुंची और यहां से केदारनाथ और गंगोत्री के लिए रवाना हुईं. ऋषिकेश पहुंची मनमीत ने अपने यहां तक आने के सफर का अनुभव ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

अमेरिका के लूसियाना से चारधाम दर्शन के लिए पहुंची मनमीत.

सात समुंदर पार अमेरिका के लूसियाना शहर से एक आईं मनमीत कौर मन में श्रद्धा का भाव लिए चारधाम दर्शन के लिए पहुंची हैं. मनमीत कौर अमेरिका में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं. मनमीत ने बताया कि उनको यहां तक आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि कई बार भारत आने का वीजा अप्लाई किया, लेकिन वह स्वीकार नहीं हुआ. उनकी माता की तबीयत खराब होने के बाद उनका वीजा स्वीकार हुआ.

कोरोना संकट के बीच विदेश से पहुंची श्रद्धालु.

यह भी पढे़ं-रीडिंग मेला: उत्तराखंड का अद्भुत मेला जिसमें बच्चों को मिलती हैं किताबें !

उन्होंने अपनी माता का उपचार कराने के बाद उत्तराखंड आकर यात्रा करने का मन बनाया. उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन वर्षों से लगातार यात्रा करने के लिए आ रही हैं. उन्होंने बताया कि वे ऋषिकेश से गंगोत्री और फिर केदारनाथ और तुंगनाथ दर्शन के लिए जाएंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना का डर तो है, सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अमेरिका में भी कोरोना संक्रमण पूरे चरम पर है. हालांकि अभी स्थिति थोड़ा नियंत्रण में हैं. आपको बता दें मनमीत कोलकाता की रहने वाली हैं. शादी के बाद उनका परिवार अमेरिका में बस गया.

Last Updated : Sep 24, 2020, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details