उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, फरार आरोपी की तलाश तेज - बिंद्रा देवी

देहरादून के रायपुर में तेज बाइक सवार बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर फरार हो गया. हादसे में महिला की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है.

dehradun
देहरादून

By

Published : May 20, 2021, 7:44 AM IST

देहरादूनः थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत नालापानी चौक के पास एक बाइक सवार बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को ई-रिक्शा के सहारे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौके पर मौत

75 वर्षीय बिंद्रा देवी निवासी दून टाइल के पास सहस्त्रधारा रोड झुग्गी झोपड़ी में रहती थी. बिंद्रा देवी के दो बेटे हैं. बुधवार दोपहर बिंद्रा देवी नालापानी चौक के पास से होते हुए झुग्गी झोपड़ी जा रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने बिंद्रा देवी को टक्कर मार दी. जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बाइक सवार की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details