उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: होटल की चौथी मंजिल से गिरकर महिला की मौत - mussoorie police

मसूरी में निर्माणाधीन होटल की चौथी मंजिल से गिरने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Sep 2, 2020, 1:49 PM IST

मसूरी:शहर मेंटैक्सी स्टैंड के पास निर्माणाधीन होटल की चौथी मंजिल से गिरकर एक महिला (38) की मौत हो गई. मजदूरों और होटल मैनेजमेंट के लोगों द्वारा महिला को कम्यूनिटी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि, मसूरी टैक्सी स्टैंड के पास निर्माणाधीन होटल फोर्ट रिजॉर्ट रॉयल ऑर्किड में एक महिला मजदूर कलावती पत्नी खेमचंद निवासी ग्राम गोल्ड थाना कुलपहाड़ जिला महोबा चौथे मंजिल से शटरिंग खिसकने के कारण गिर गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:हल्द्वानी: दुष्कर्म के मामले की ऑनलाइन सुनवाई, दोषी को 3 साल की सजा

लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन होटल में मजदूर सुरक्षा के मानकों के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं. इस दिशा में संबंधित विभाग के ठेकेदार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. मसूरी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन होटल के द्वारा मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण से निर्माण को लेकर मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण करवाया जा रहा था कि नहीं इसकी जांच की जा रही है. ठेकेदार द्वारा निर्माण के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे कि नहीं इसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार और होटल मैनेजमेंट की लापरवाही नजर आएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details