उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - ऋषिकेश उपनिरीक्षक गीता चौधरी

रायवाला क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suspected death of newly married woman
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : May 16, 2021, 1:29 PM IST

ऋषिकेश:रायवाला क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी फार्म बस्ती में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है. साथ ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


उपनिरीक्षक गीता चौधरी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात पुलिस को मुर्गी फार्म में एक विवाहिता के फांसी लगाने की सूचना मिली थी. पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो विवाहिता फोल्डिंग पलंग पर बेसुध हालत में पड़ी मिली. मौके पर विवाहिता का पति भी पुलिस को मौजूद मिला. पुलिस कर्मियों ने बेसुध युवती को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया.

पढ़ें:ऋषिकेश और हल्द्वानी में बच्चों के लिए बनेंगे कोविड केयर वार्ड

स्वास्थ्य जांच के दौरान युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया पुलिस का यह मानना है कि विवाहिता ने फांसी लगाई है. उपनिरीक्षक ने बताया कि नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मृतक का पंचनामा भरा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की तहकीकात भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details