ऋषिकेश:रायवाला क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी फार्म बस्ती में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है. साथ ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उपनिरीक्षक गीता चौधरी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात पुलिस को मुर्गी फार्म में एक विवाहिता के फांसी लगाने की सूचना मिली थी. पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो विवाहिता फोल्डिंग पलंग पर बेसुध हालत में पड़ी मिली. मौके पर विवाहिता का पति भी पुलिस को मौजूद मिला. पुलिस कर्मियों ने बेसुध युवती को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया.