देहरादून:राजधानी में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम ले रहे है. ताजा मामला थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला से जुड़ा हुआ है. पीड़िता के साथ भारत मैट्रिमोनियल में शादी का झांसा देकर और उससे विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर आरोपियों ने पीड़िता से लाखों रुपये की ठगी कर ली. वहीं, पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बीती 19 जुलाई दीप्ति सिंह निवासी चंद्रमणि मोहनीवाला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि 30 जून को उन्हें शादी का प्रस्ताव भारत मैट्रिमोनियल साइट से मिला था. युवक ने अपना नाम डोनाल्ड जोसेफ निवासी स्कॉटलैंड बताया था और उसकी मां भारतीय बताई गई थी. युवक द्वारा अपने घर का पता कोलाघाट पश्चिम बंगाल बताया गया था. दोनों में धीरे-धीरे व्हाट्सएप पर बात होने शुरू हो गई.
इस दौरान युवक ने स्कॉटलैंड से गिफ्ट भेजने की बात कही. पीड़िता द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद युवक ने छह जुलाई को महिला के लिए गिफ्ट भेजा. जिसके बाद 8 जुलाई को महिला को कॉल आया और फोनकर्ता ने कस्टम विभाग दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल नंबर-3 से कॉल करना बताया. फोनकर्ता ने पार्सल को कस्टम क्लीयरेंस शुल्क के रूप में 29 हजार 850 रुपये जमा करने के लिए कहा गया. जिसके बाद पीड़िता ने फोनकर्ता द्वारा दिए गए खाते में रुपये जमा करा दिए.