देहरादूनःराजधानी में एक महिला के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां पर महिला ने एक पुलिसकर्मी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि आरोपी बीते 10 सालों से उसे ब्लैकमेल भी कर रहा है.
एक महिला ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर आरोप लगाते हुए कहा कि एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी से मिलवाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी डीआईजी के गनर के रूप में तैनात है. आरोपी पुलिसकर्मी ने अपनी शादी से पहले की फोटो दिखाई और उसे संपर्क में रखा. जिसके बाद उसे ब्लैकमेल भी किया गया.