उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DIG के गनर पर महिला का शारीरिक शोषण करने का आरोप, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - देहरादून न्यूज

देहरादून में एक महिला ने एक पुलिसकर्मी पर 10 सालों से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

woman alleged on policeman

By

Published : Jul 26, 2019, 9:41 PM IST

देहरादूनःराजधानी में एक महिला के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां पर महिला ने एक पुलिसकर्मी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि आरोपी बीते 10 सालों से उसे ब्लैकमेल भी कर रहा है.

एक महिला ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर आरोप लगाते हुए कहा कि एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी से मिलवाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी डीआईजी के गनर के रूप में तैनात है. आरोपी पुलिसकर्मी ने अपनी शादी से पहले की फोटो दिखाई और उसे संपर्क में रखा. जिसके बाद उसे ब्लैकमेल भी किया गया.

महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप.

ये भी पढे़ंःमुख्यमंत्री के उल्टे-पुल्टे बयान, नेताओं के ज्ञान से सकते में 'विज्ञान'

पीड़िता ने बताया कि वो लंबे समय तक अपनी शिकायत को लेकर थाना चौकी और एसएसपी कार्यालय भी गई, लेकिन वहां से उसे हेल्पलाइन का रास्ता दिखाया गया. साथ ही कहा कि मामले पर सुनवाई न होने पर उसने अपनी शिकायत वापस ली है.

वहीं, पीड़िता ने कहा कि उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो पाई है. ऐसे में उसे मजबूरन मीडिया के सामने आना पड़ा है. साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details