उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्यूणी अटाल मोटरमार्ग पर टोंस नदी में गिरा वाहन, मौके पर पहुंची पुलिस - Search operation to find the driver

विकासनगर में त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिर गया. वहीं, सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची गई. ऐसे में ्ब चालक और वाहन की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल, चालक का कुछ पता नहीं चला पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 5:10 PM IST

विकासनगर: थाना त्यूणी से अटाल जाने वाली रोड पर एक वाहन टोंस नदी में जा गिरा (Vehicle fell into Tons river). सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. वाहन चालक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, वाहन और चालक का भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

बताया जा रहा है कि त्यूणी अटाल मोटर मार्ग (tyuni atal motorway) पर अणु के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरा. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीयों ने बताया कि वाहन करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा है. वाहन चालक की तलाश के लिए सर्च अभियान (Search operation to find the driver) चलाया गया. जिसमें वाहन की नंबर प्लेट मिली. सर्च ऑपरेशन में वाहन का नंबर प्लेट (HP 63D 0587), एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड, चेक बुक, शिमला मंडी की कुछ रसीदें मिलीं.

ये भी पढ़ें:रक्षा बंधन पर बहनों को तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री सफर करें

जिसके आधार पर वाहन चालक/स्वामी की पहचान नवीन शर्मा (निवासी ग्राम धगोली, पोस्ट ऑफिस कांथली, तहसील चिडगांव, जिला शिमला) के रूप में हुई है. आसपास के ग्रामीणों से जानकारी मिली की वाहन में चालक अकेला ही था. पुलिस ने बताया की वाहन और चालक की तलाश की जा रही है. तलाश के लिए मोरी से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details