मसूरी:हर घर विज्ञान, विज्ञान उत्प्रेरण एवं विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति चेतना का संचार करने के लिये मसूरी में बुधवार से दो दिवसीय विज्ञान मेले (vigyan mela) का आयोजन किया गया. यह विज्ञान मेला स्पेक्स देहरादून और उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (Uttarakhand State Council for Science And Technology) के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार (Department of Science and Technology)के सौजन्य से सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगाया गया.
मेले का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नम्रता श्रीवास्तव (Principal Dr. Namrata Srivastava) एवं स्पेक्स देहरादून के सचिव डॉ. बृज मोहन शर्मा ने किया. विज्ञान मेले में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया. विज्ञान मेले में मुख्य रूप से निम्न गतिविधियां आकर्षण का केंद्र हैं, जिसमें फन विद साइंस, अपनी मिट्टी को जानें, ऊर्जा संरक्षण, तारामंडल, मौसम की निगरानी, जल गुणवत्ता, खाद्य पदार्थ, कठपुतली द्वारा विज्ञान संचार, सैनिटाइजर में एल्कोहल की प्रतिशतता की जांच करना, ई-कचरा प्रबंधन, बोतल लैंप, टेलिस्कोप आदि की जानकारी दी जा रही है.