विकासनगर: क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
कोतवाली पुलिस को हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र में 27 सितंबर को एक बालिका लावारिस हालत में मिली थी. चाइल्ड लाइन देहरादून की टीम में पुलिस बाल कल्याण अधिकारी महिला उपनिरीक्षक हिमानी चौधरी के साथ मिलकर बालिका का मेडिकल कराने के बाद राजकीय बालिका निकेतन भेज दिया था. बालिकाओं ने बताया कि वह अपनी बुआ और दोस्त के साथ फतेहपुर बाजार आए थे, तभी उन लोगों से बालिका बिछड़ गई.
विकासनगर: नाबालिग से दुराचार करने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार - Child Line Dehradun
देहरादून के विकासनगर में बीते दिनों नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को रामगढ़ हरबर्टपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग से दुराचार करने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें :विकासनगर में चल रही शॉर्ट फिल्म 'कोरोना से नहीं मरा' की शूटिंग
इस दौरान ट्रक ड्राइवर राहुल शर्मा निवासी रामगढ़ बालिका को सुनसान जगह ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद चाइल्डलाइन देहरादून की केंद्र समन्वयक दीपिका पंवार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस टीम ने मामले में छानबीन कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को रामगढ़ हरबर्टपुर से गिरफ्तार कर लिया है.