डोईवालाःजम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद दूसरी बार पंचायत चुनाव जीतकर आये पंचायत प्रतिनिधियों का एक 60 सदस्यीय दल पांच दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आया है. जिसमें उत्तराखंड की कई पंचायतों को देखने के बाद आज शनिवार को यह दल डोईवाला के रानीपोखरी पंचायत पहुंचा. जहां पर रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूड़ी ने जम्मू-कश्मीर से आए इन पंचायत प्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के जनप्रतिनिधियों का यह दल डोईवाला के रानीपोखरी में पहुंचा. जहां इनको उत्तराखंड के पंचायती राज एक्ट और क्लस्टर योजना के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद दूसरी बार पंचायत प्रतिनिधि बने हैं और 5 दिन की दौरे में वह देहरादून, डोईवाला और उसके बाद हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर पंचायत प्रतिनिधियों का दल पहुंचा डोईवाला. पढ़ें-कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंचना होगा आसान, जल्द सड़क मार्ग से जुड़ेगा मंदिर
जम्मू कश्मीर से आईं जनप्रतिनिधि आरती शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने पंचायती राज एक्ट को सीखने के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं और वे उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हैं. जिसके जरिए वे उत्तराखंड घूमकर यहां के पंचायत एक्ट और क्लस्टर योजना के साथ-साथ साफ सफाई स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं. जिसे वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इंप्लीमेंट करने का कार्य करेंगे.
वहीं, ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर का एक 60 सदस्यीय पंचायत प्रतिनिधियों का दल उत्तराखंड पहुंचा है. जहां पर यह पंचायत प्रतिनिधि उत्तराखंड की पंचायत राज एक्ट और क्लस्टर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.