देहरादूनःउत्तराखंड में लॉकडाउन के चौथे दिन भी दून में राशन खरीदने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली. नई व्यवस्था के तहत आवश्यक वस्तुएं केवल सुबह सात बजे से 10 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी, लेकिन दुकानदार कालाबाजारी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन ने निगरानी के निर्देश जारी किए हैं. जबकि, आज ओवर रेटिंग करने वाले 5 दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है.
बता दें कि आज लॉकडाउन का चौथा दिन है. जिलाधिकारी के दिए गए समय 7 बजे से 10 बजे तक बाजारों में आवश्यक सेवाओं के दुकानें खुल रही है, लेकिन कुछ दुकानदार लॉकडाउन होने के फायदा भी उठा रहे हैं और कालाबाजारी करने से नहीं मान रहे है. इतना ही नहीं दुकानदार महंगे दामों में राशन बेचने का भी काम कर रहे हैं और लोग मजबूरन महंगे दामों में राशन खरीद रहे हैं. साथ ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट भी नहीं लगाए हैं.