देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल, सत्र के दौरान एक राज्य आंदोलनकारी अचानक विधानसभा के गेट तक आ पहुंचा और उसने काले रंग का कपड़ा लहराते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. आपको बता दें कि विधानसभा का एक दिवसीय सत्र चल रहा है और इसके लिए विधानसभा के 400 मीटर तक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
सत्र के दौरान कोई भी प्रदर्शनकारी विधानसभा तक न पहुंच सके, इसके लिए विधानसभा के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी लगाई गई है, लेकिन इन सभी इंतजामों को धता बताते हुए एक राज्य आंदोलनकारी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर विधानसभा के गेट तक आ पहुंचा और नारेबाजी शुरू कर दी. देवी प्रसाद व्यास नाम के राज्य आंदोलनकारी ने काले रंग का कपड़ा निकाल कर विधानसभा के सामने लहराया तब जाकर सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई.