उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र: सुरक्षा घेरा तोड़ राज्य आंदोलनकारी ने विधानसभा गेट पर की नारेबाजी

उत्तराखंड में एक दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान ऐसा हुआ कि सभी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गईं. दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान ही एक राज्य आंदोलनकारी ने काला कपड़ा लहराते हुए विधानसभा के गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी. इससे यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया.

protest at assembly session dehradun
विधानसभा सत्र के दौरान राज्य आंदोलनकारी का हंगामा.

By

Published : Sep 23, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 1:28 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल, सत्र के दौरान एक राज्य आंदोलनकारी अचानक विधानसभा के गेट तक आ पहुंचा और उसने काले रंग का कपड़ा लहराते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. आपको बता दें कि विधानसभा का एक दिवसीय सत्र चल रहा है और इसके लिए विधानसभा के 400 मीटर तक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

विधानसभा सत्र के दौरान राज्य आंदोलनकारी का हंगामा.

सत्र के दौरान कोई भी प्रदर्शनकारी विधानसभा तक न पहुंच सके, इसके लिए विधानसभा के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी लगाई गई है, लेकिन इन सभी इंतजामों को धता बताते हुए एक राज्य आंदोलनकारी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर विधानसभा के गेट तक आ पहुंचा और नारेबाजी शुरू कर दी. देवी प्रसाद व्यास नाम के राज्य आंदोलनकारी ने काले रंग का कपड़ा निकाल कर विधानसभा के सामने लहराया तब जाकर सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई.

यह भी पढ़ें-कृषि बिलों के विरोध में विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन, ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

आनन-फानन में पुलिसकर्मी और एलआईयू कर्मियों ने फौरन इस आंदोलनकारी को पकड़ा. हालांकि, राज्य आंदोलनकारी से काला कपड़ा लेकर उसे छोड़ दिया गया. राज्य आंदोलनकारियों की मांग थी कि आंदोलन में रहे अधिकारियों के चिन्हीकरण करने का काम पूरा किया जाए और अधिकारियों की विभिन्न मांगों को भी पूरा किया जाए.

Last Updated : Sep 24, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details