देहरादून: लॉकडाउन के चलते आंध्र प्रदेश राज्य में फंसे उत्तराखंड के सभी प्रवासी लोग जो अपने घर जाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यालय से जानकारी मिली है कि सोमवार यानि 25 मई को आंध्र प्रदेश से एक विशेष ट्रेन चलेगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार, उत्तराखंड सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी लोगों की घर वापसी के लिए 25 मई को एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन आंध्र प्रदेश के कृष्णा जंक्शन से शाम 4:00 बजे चलेगी और ट्रेन तेलंगाना से वारंगल में रुकते हुए हरिद्वार पहुंचेगी.
उत्तराखंड सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश में फंसे सभी उत्तराखंडवासियों को यह संदेश दिया गया है कि अपने नजदीकी कलेक्टर ऑफिस या फिर तहसीलदार ऑफिस में अपना आईडी प्रूफ लेकर वहां तुरंत जमा करवाएं.
Exclusive: उत्तराखंड प्रवासियों को त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, 25 मई को आंध्र प्रदेश से चलेगी विशेष ट्रेन - देहरादून न्यूज़
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यालय से जानकारी मिली है कि सोमवार यानि 25 मई को आंध्र प्रदेश से उत्तराखंड के लिए एक विशेष ट्रेन चलेगी.
train
पढ़े: कोरोना इफेक्ट: वीरान हुआ देहरादून का 'ईद'गाह, हर साल हजारों नमाजी एक साथ अदा करते थे नमाज
आंध्र प्रदेश प्रशासन द्वारा रेल यात्रा की सुविधा प्रदान करते हुए रेल यात्रा की अग्रिम व्यवस्था भी की जाएगी. इस तरह से आंध्र प्रदेश में फंसे सभी उत्तराखंड के नागरिक नजदीकी कलेक्टर ऑफिस की या फिर तहसीलदार ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही एक और महत्वपूर्ण बात कही गई है कि यह रेल यात्रा पूरी तरह से निशुल्क होगी.
Last Updated : May 24, 2020, 10:36 PM IST