देहरादून: प्रदेश में उमस भरी गर्मी और मॉनसून की दस्तक के बीच अब जंगली जानवर आवासीय क्षेत्रों का रुख करने लगे हैं. ईटीवी भारत आपको ऐसी ही दो तस्वीरे दिखाने जा रहा है जो देहरादून के बालावाला और शिमला बाईपास इलाके की हैं.
राजधानी देहरादून के बालावाला इलाके में खड़ी एक्टिवा में एक 6 फीट जहरीला कोबरा सांप घुस गया. कोबरा सांप को देखते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वही, रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने कोबरा को जंगल में छोड़ा.