ऋषिकेश:देहरादून जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ रायवाला पुलिस अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को 6.21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार (smack smuggler arrested in rishikesh) किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ऋषिकेश: रायवाला में चेकिंग के दौरान 6.21 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - smuggler arrested with smack in Rishikesh
ऋषिकेश के रायवाला में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर (smack smuggler arrested in rishikesh) को गिफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 6.21 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है.
रायवाला थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मोतीचूर के हाथी गली तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति को चेकिंग के लिये रोका. पुलिस ने युवक की तलाशी के दौरान हाथ में पकड़ी हुई पन्नी को खोल कर देखा, तो उसमें चूर्ण नुमा पदार्थ था, जो कि देखने पर स्मैक जैसा प्रतीत हो रहा था. आरोपी ने स्मैक को दवाई बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
पढ़ें-हरिद्वार में मजदूर के खाते से ₹95 लाख का लेनदेन, जांच को आई राजस्थान पुलिस को मिला करोड़ों का 'खेल'
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जोनी पुत्र गंगाराम बताया जो मंसादेवी पैदल मार्ग पर जोगिया मंडी (हाल पता- इंटर कालेज वाली रोड हरिपुर कला) बताया है. जोनी ने बताया कि स्मैक को मुरादाबाद के आर्मी कैंट एरिया के पास मगरमच्छ वाली गली के पास से दो लड़कियों से खरीद कर लाया है. वह लड़कियां अक्सर वहीं मिलती हैं. पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से किसी को अपना नाम पता नहीं बताती हैं. आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे के लिये स्मैक खरीदता और बेचता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/21 के तहत केस दर्ज कर लिया है.