ऋषिकेश/टिहरी:उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम सभा साल दोगी में बीती रात एक सात साल की बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा नहीं देता, तब तक परिजन शव को नहीं लेंगे. वहीं, वन विभाग के द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया है और उसे मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गुलदार को मार गिराने के लिए वन विभाग के शूटर मौके पर पहुंच गए हैं.
7 साल की मासूम अपनी मां के साथ मकान की छत पर बाथरूम जाने के लिए खड़ी थी. इस बीच गुलदार ने बच्ची पर झपटा मारा और घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने आगराखाल पुलिस चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में बच्ची की खोजबीन शुरू की. घटना बीती रविवार रात 9:30 बजे की बताई जा रही है. इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह ने वन विभाग और पुलिस विभाग को दी. दोनों विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बच्ची की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने बच्ची के शव को 12 बजे रात बरामद किया.