उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्ची बनी गुलदार का निवाला, वन विभाग ने जारी किया मारने का आदेश - forest department rishikesh

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम सभा साल दोगी में बीती रात एक सात साल की बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए मारने का आदेश जारी किया है.

leopard killed a girl
गुलदार ने बनाया निवाला

By

Published : Oct 12, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 12:28 PM IST

ऋषिकेश/टिहरी:उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम सभा साल दोगी में बीती रात एक सात साल की बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा नहीं देता, तब तक परिजन शव को नहीं लेंगे. वहीं, वन विभाग के द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया है और उसे मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गुलदार को मार गिराने के लिए वन विभाग के शूटर मौके पर पहुंच गए हैं.

बच्ची बनी गुलदार का निवाला.

7 साल की मासूम अपनी मां के साथ मकान की छत पर बाथरूम जाने के लिए खड़ी थी. इस बीच गुलदार ने बच्ची पर झपटा मारा और घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने आगराखाल पुलिस चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में बच्ची की खोजबीन शुरू की. घटना बीती रविवार रात 9:30 बजे की बताई जा रही है. इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह ने वन विभाग और पुलिस विभाग को दी. दोनों विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बच्ची की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने बच्ची के शव को 12 बजे रात बरामद किया.

आपको बता दें कि मृतका के पिता मुकेश रावत दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं. वह 3 दिन पहले ही घर लौटे थे.

पढ़ें:15 साल बाद घर लौटी बुजुर्ग महिला, परिजनों का नहीं रहा खुशी का ठिकाना
वहीं, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है .साथ ही शूटर को भी बुलाया है. पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत की जिलाधिकारी से वार्ता के बाद शव का पोस्टमॉर्टम सुमन अस्पताल में किया गया.

Last Updated : Oct 13, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details