ऋषिकेशःतीर्थनगरी के ढालवाला में राजीव ग्राम उच्च माध्यमिक स्कूल में एक विशालकाय रैट स्नेक प्रजाति का सांप घुस गया. सांप को देखकर अध्यापकों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और उसे भद्रकाली के जंगलों में छोड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात महिला चपरासी ताला खोलने पहुंची. प्राचार्य के कार्यालय में सांप पर उनकी नजर गई. सांप को देखकर महिला घबरा गई और चीखते हुए बाहर की ओर दौड़ी. हंगामे की सूचना पर स्कूल में सांप को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई.