ऋषिकेश: चंद्रेश्वर में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि भतीजी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. जिस कारण परेशान होकर उसके ताऊ ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ताऊ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या दरअसल, चंद्रेश्वर नगर निवासी महेंद्र शर्मा पुत्र राम भरोसे शर्मा अपने परिवार सहित धोबी घाट में रहते हैं. छह महीने महीने पहले महेंद्र शर्मा ने अपनी पुत्री की शादी बनखंडी निवासी अमन पुत्र विनोद से की थी. अमन बैंक में कार्य करता है. शादी के एक महीने बाद ही अमन ने महेंद्र शर्मा की पुत्री को परेशान करना शुरू कर दिया. वहीं आरोप है कि अमन के परिवार वाले लगातार दहेज की मांग करते रहे. दहेज न मिलने पर युवती को प्रताड़ित कर रहे थे.
पिछले एक महीने से युवती अपने मायके में ही रह रही थी. देर रात्रि अमन अपने ससुराल आया और उसने महेंद्र शर्मा के भाई धर्मवीर से अकेले में बात करने के लिए बुलाया. काफी देर तक बात करने के बाद अमन चला गया.उसके बाद धर्मवीर ने अपना कमरा बंद कर लिया. सुबह जब परिजन उठे उनका कमरा बंद था, काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने खिड़की से देखा तो धर्मवीर ने फांसी के फंदे से झूल रहे थे.
ये भी पढ़ें :ऋषिकेश में नई गाइडलाइन के साथ राफ्टिंग शुरू, पर्यटकों की जुटी भीड़
परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे एसआई सत्येंद्र भाटी पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. वहीं, पुलिस ने मौके से सुसाइड भी नोट बरामद किया. जिसमें मृतक ने कुछ लोगों का जिक्र किया हुआ है. पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेजा. वहीं मृतक के भाई और भतीजी ने अपने ससुराल के लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.